एप्पल के मैकबुक भारत समेत पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। और हाल ही में ऐपल ने अपने नए मैकबुक एयर का अनाउंस कर दिया है। तो ऐसे में अगर आप भी टेक्नॉलॉजी के दीवाने हैं और हमेशा लेटेस्ट गैजेट्स के दीदार के लिए बेताब रहते हैं? तो फिर आपके लिए खुशखबरी है!
Apple ने हाल ही में भारत में धमाकेदार एंट्री मारी है अपने नए Apple MacBook Air M3 के साथ। जो इंडिया में 9 मार्च को लांच होने वाला है। ये नया लैपटॉप दमदार परफॉर्मेंस और स्पीड का वादा करता है, जिसका राज है अंदर लगा हुआ सुपरफास्ट M3 चिप।
पतला और हल्का डिज़ाइन इसे आपके साथ कहीं भी घूमने फिरने के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है। साथ ही, अब आपको 13.6-इंच के अलावा 15-इंच डिस्प्ले का ऑप्शन भी मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं Apple MacBook Air M3 Launch Date in India के बारे में।
Apple MacBook Air M3 Launch Date in India
अगर आप लेटेस्ट Apple MacBook Air M3 को पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है! भारत में लॉन्च का दिन आखिरकार आ गया है – 9 मार्च 2024। Apple इस शानदार लैपटॉप को आने वाले शुक्रवार को भारतीय बाजार में पेश करेगा। तो अगर आप हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप की तलाश में हैं जो पॉवर और पोर्टेबिलिटी का सही मिश्रण पेश करे, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। जिसे खरीदने के लिए आप Apple की Official Website – www.apple.com को चेक करें या फिर एप्पल के रिटेल स्टोर्स पर Visit कर सकते हैं।
MacBook Air M3 Specification
Apple MacBook Air M3 Specification की बात करें तो इसमें एप्पल का नया पावरफुल प्रोसेसर M3 देखने को मिलेगा। जो कि पहले से काफी ज्यादा फास्ट होने वाला है। इसमें दो Display option देखने को मिलेंगे एक 13.6 और एक 15 इंच जो 500 Nits तक की पिक ब्राइटनेस प्रोवाइड करता है। स्टोरेज में 8GB Ram 256 GB Storage देखने को मिलती है जिनको और भी बढ़ाया जा सकता है। और भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जो नीचे टेबल में है।
Specification | Description |
---|---|
Processor | Apple M3 Chip |
Graphics | 8-core or 10-core GPU |
RAM | 8GB, 16GB, 24GB |
Storage | 256GB, 512GB, 1TB, 2TB SSD |
Display | 13.6-inch or 15-inch Liquid Retina IPS, 2560 x 1664 resolution, 500 nits brightness, P3 color gamut, True Tone technology |
Connectivity | Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, Two Thunderbolt 4 ports |
Battery | Up to 18 hours (as claimed by Apple) |
Operating System | macOS Ventura |
Weight | Approximately 1.2 kilograms (13.6-inch model) |
MacBook Air M3 Display
बात करें MacBook Air M3 के डिस्प्ले की तो इसमें आपको दो शानदार ऑप्शन मिलते हैं – 13.6 इंच औ 15 इंच का Display, दोनों ही “Liquid Retina IPS ” टेक्नोलॉजी से लैस हैं। जिसमें आपको 2560 x 1664 Resolution, 500 Nits की Brightness और P3 कलर गमट देखने को मिलते हैं।
MacBook Air M3 Battery
बात करें MacBook Air M3 के बैटरी की तो Apple की एक और खास बात है इसकी पावरफुल बैटरी। और एप्पल कंपनी खुद यह दावा कर चुकी है कि यह मैकबुक एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक चल सकता है। जो की एक काफी बेहतरीन बैटरी पावर है। जिसमें USB Type-C का 33W का चार्जर प्रोवाइड किया जाएगा।
MacBook Air M3 Ram & Storage
बात करें MacBook Air M3 के Ram & Storage के बारे में तो MacBook Air M3 सिर्फ फास्ट ही नहीं बल्कि आपको कई स्टोरेज ऑप्शंस भी देता है। जिसे आप अपने काम के मुताबिक बढ़ा सकते हैं।
- Ram: MacBook Air M3 में आपको 8GB Ram मिल जाती है जिसे आप 24GB तक बढ़ा सकते हैं।
- Storage: इसमें 256GB Storage मिलती है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
MacBook Air M3 Price in India
अगर बात करें MacBook Air M3 Price in India के बारे में तो चलिए जानते हैं कि आखिर भारत में MacBook Air M3 की कीमत क्या होगी। MacBook Air M3 की शुरुआती कीमत भारत में पिछले मॉडल से थोड़ी कम ही लगती है।
- 8GB RAM और 256GB Storage वाले बेस मॉडल की कीमत लगभग ₹1,14,900 होने की उम्मीद है।
- वहीं, 16GB RAM और 512GB Storage वाले मिड-रेंज मॉडल की कीमत लगभग ₹1,34,900 हो सकती है।
- अगर आप 15-इंच मॉडल या ज्यादा स्टोरेज वाला Option चुनना चाहते हैं, तो आपको थोड़ी ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ सकती है।
- 15-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत ₹1,54,900 के आसपास होने का अनुमान है।
साथ ही, 1TB या 2TB स्टोरेज वाले Options की कीमत भी थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
यह Accurate Price नहीं है लॉन्च के समय इनमें थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करें।