Yami Gautam की फिल्म Article 370 Friday 23 February को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को अपने पहले दिन दर्शको से काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला हिअ। फिल्म अपने ओपनिंग डे पर काफी दमदार कलेक्शन कर चुकी है। आइये जानते है Article 370 Box Office Collection Day 1 के बारे में
Article 370 Box Office Collection Day 1
Director Aditya Suhas Jambhale की Yami Gautam स्टार्रर फिल्म Article 370 कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। जिसके रिलीज़ होते ही दर्शको की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। फिल्म ने पहले ही दिन The Kashmir Files और Kerala Story के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा था जिसके बाद से ही फिल्म सुर्खियों में बानी हुई थी। और ऑडिएंस बेशब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रही थी। इस फिल्म को लेकर प्रधानमंत्रि Narendra Modi ने भी अपने विचार व्यक्त किये थे जिसके बाद से फिल्म और ज्यादा सुर्खियों में आ गयी थी। तो चलिए देखते है Article 370 ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की
फिल्म के रिलीज़ होते ही दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े और ओपनिंग डे पर फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़े और सोशल मीडिया पर भी फिल्म काफी चर्चे में है। फिल्म Article 370 में कश्मीर में संविधान आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद की घटनाओ को दर्शाया गया है।
बात करे फिल्म Article 370 Box Office Collection Day 1 के बारे में तो फिल्म ने अपने पहले दिन 5.70 करोड़ की कमाई है। जिसके साथ फिल्म Article 370 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। पहले नम्बर पर Hrithik Roshan की फिल्म Fighter (24 करोड़) और दूसरे नम्बर पर Teri Baato Me Aisa Uljha Jiya (6.5 करोड़) आती है।
Article 370 Star Cast
इस फिल्म में Yami Gautam ने लीड रोले प्ले किया है। और इनके साथ फिल्म में और भी कई एक्टर जैसे Priyamani, Arun Govil, Divya Seth, Raj Arjun ने भी मुख्या भूमिका निभाई है. इस फिल्म को Arjun Dhar ने प्रोडूस किया है जो की यामी गौतम के पति है। Arjun Dhar ने इस से पहले Uri : The Surgical Strike को भी प्रोडूस किया था
Article 370 ने तोडा The Kashmir Files का रिकॉर्ड
Film ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ताबतोड़ कमाई की और अपने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया। Article 370 फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5.70 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ The Kashmir Files के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग डे कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है।
फिल्म के आने वाले दिनों के कलेक्शन को जानने के लिए यहा क्लिक करे
यह भी पढ़ें
Dangal Actress Suhani Bhatnagar Dies at 19: दंगल मूवी की बबीता का 19 साल की उम्र में देहांत
Rituraj Singh Dies At 59: Cardiac Arrest से अभिनेता की हुई मौत जानिए क्या था कारण