Tv Actor Rituraj Singh : सिनेमा की दुनिया के बेहतरीन अदाकार जिन्होंने कई बड़े Tv Serial और Movies में अपनी से अदाकारी से फेन्स के दिलो में अपना घर बना लिया था आज Tuesday 20 February को उनका निधन हो गया. मौत की वजह Cardiac Arrest बताई जा रही है. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. उन्हें हाल ही में Pancreatic Disease की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों के मुताबिक उनके करीबी दोस्त Amit Behl ने उनकी मौत की खबर दी.
फ़िल्मी दुनिया के लिए बड़ी दुखद खबर सामने आई है. Tv Actor Rituraj Singh का Cardiac Attack की वजह से निधन हो गया. Rituraj Singh की आयु 59 वर्ष थी. इसे सुनकर फेन्स को बोहत बड़ा झटका लगा है. Rituraj Singh ने कई बड़े Serial और Movies में काम किया हुआ है. जैसे Kutumb, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Never Kiss Your Best Friend and Abhay 3 . उन्होंने सुपरहिट शो Anupmaa में भी काम किया था. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मो में काम किया जैसे Varun Dhawan की फिल्म Badrinath Ki Dulhaniya और John Abraham की फिल्म Satyamev Jayate में भी उन्हें देखा गया था.
कब और किस वजह से हुआ Rituraj Singh का निधन
आ रही खबरों के मुताबिक Rituraj Singh को कल रात 12.30 बजे के करीब Cardiac Arrest आया था. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है की उन्हें Pancreatic Disease थी जिसका कुछ समय से इलाज भी चल रहा था. इस खबर को उनके करीबी दोस्त Amit Behl ने Confirm किया था. जबकि उनके अंतिम संस्कार की अभी तक कोई खबर सामने नहीं है.
उनकी मौत की खबर सुनकर उनके फेन्स और करीबी रिश्तेदारों को बड़ा झटका लगा. बोहत से Actors ने Social Media पर अपना दुःख जाहिर किया.
एक्टर Arshad Warsi ने Twitter पर लिखा के उनको Rituraj Singh की मौत खबर सुनकर बड़ा दुःख हुआ वो मेरी साथ ही same building में रह रहे थे. वो Arshad Warsi की पहली फिल्म में Producer की भूमिका निभा चुके है.
I am so saddened to know that Ritu Raj passed away. We lived in the same building, he was a part of my first film as a producer. Lost a friend and a great actor… will miss you brother…
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) February 20, 2024
Rituraj Singh ने बोहत सी Web Series और Films में काम करके लाखो लोगो को अपना दीवाना बना लिया था. उनकी मौत की खबर सुनकर फेन्स को बड़ा जोर का धक्का लगा है. लेकिन उन्होंने इस दुनिया से भले ही अलविदा ले लिया हो वो अपने फेन्स के दिलो में हमेशा जिन्दा रहेंगे और इस Bollywood ने अपना एक और होनहार कलाकार खो दिया।
/ Read More /